scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशजर्मनी में 18 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, ईस्टर के लिए दिए गए सख्त निर्देश

जर्मनी में 18 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, ईस्टर के लिए दिए गए सख्त निर्देश

मर्केल ने नागरिकों से कहा कि वे ईस्टर की छुट्टियों के दौरान घरों के अंदर रहें ताकि कोविड-19 की तीसरी वेव से निपटा जा सके. मर्केल ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 16 राज्यों के नेताओं से भी कड़े कदम उठाने को कहा है.

Text Size:

बर्लिन: जर्मनी में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अप्रैल मध्य तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही कई नए प्रतिबंध लगाए गए हैं तथा ईस्टर पर सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. देश के 16 राज्यों के गवर्नरों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये मंगलवार को चली लंबी बातचीत के बाद चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि पूर्व में 28 मार्च तक लगाए गए प्रतिबंध 18 अप्रैल तक जारी रहेंगे.

मर्केल ने नागरिकों से कहा कि वे ईस्टर की छुट्टियों के दौरान घरों के अंदर रहें ताकि कोविड-19 की तीसरी वेव से निपटा जा सके. मर्केल ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 16 राज्यों के नेताओं से भी कड़े कदम उठाने को कहा है.

कोरोना वायरस के ब्रिटेन में पाए गए प्रकार के फैलने के बाद जर्मनी में संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं और प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या अमेरिका से भी ज्यादा हो गई है. मर्केल ने बर्लिन में कहा, ‘हम महामारी के नए प्रकार से जूझ रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम नए वायरस से मुकाबला कर रहे हैं जो पहले जैसा है लेकिन इसका स्वभाव अलग है. यह अधिक घातक और संक्रामक है तथा लंबे समय तक संक्रामक रह सकता है.’

(भाषा व एएनआई इनपुट के साथ)


यह भी पढे़ंः जर्मनी में 28 मार्च तक बढ़ा लॉकडाउन, पाबंदियों में दी गई है छूट


 

share & View comments