लाहौर (पाकिस्तान) : लाहौर हाईकोर्ट ने बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की ज़मान पार्क में गिरफ्तारी पर कल 10 बजे तक के लिए रोक लगा दी है. डॉन ने यह खबर दी है.
यह घटनाक्रम पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास के बाहर पीटीआई समर्थकों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच दिनभर चली तनातनी के बाद सामने आया है.
पिछले दो दिनों से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए ज़मान पार्क, उनके आवास के बाहर जमा पुलिस टुकड़ियों ने पीछे हटना शुरू कर दिया है.
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के वापस लौटने पर पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने ज़मान पार्क के बाहर जश्न मनाया. पुलिस के मुताबिक, कोर्ट के आदेश से पाकिस्तान सुपर लीग मैचेज की सुविधा के लिए ऑपरेशन को रोक दिया गया है.
सूत्र ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा, ‘पुलिस खान के आवास पर तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)8 क्रिकेट मैच खत्म नहीं हो जाता.’
पुलिस के हटाए जाने के बाद पीटीआई प्रमुख इमरान खान मास्के में, अपने आवास से बाहर आए और कार्यकर्ताओं से मिले. यह वीडियो पीटीआई के ट्विटर हैंडल पर साझा किया गया है.
डॉन की खबर के मुताबिक, एलएचसी के जज तारिक सलीम शेख ने पीटीआई के नेता फवाद चौधरी की ओर से दायर याचिका, जिसमें ज़मान पार्क के बाहर ‘उत्पीड़न’ पर रोक लगाने की मांग वाली यचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश पारित किया.
डॉन की खबर के मुताबिक, इससे पहले कोर्ट ने पंजाब के इंस्पेक्टर जनरल, चीफ सेक्रेटरी और इस्लामाबाद पुलिस (अभियानों) के प्रमुख को 3 बजे तक पेश होने को कहा था.
बुधवार की सुबह, इस्लामाबाद पुलिस, पंजाब पुलिस और रेंजर्स के समर्थित तोशखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार से शुरू हुआ प्रयास फिर से चालू हो गये. इमरान कई बार अभियोग से बच निकले थे, जिस वजह से जज ने उनके लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया.
हालांकि, उन्हें पीटीआई कार्यकर्ताओं से कड़े विरोध का सामना करना पड़ा, जिन्होंने उन पर पत्थर फेंके. पुलिस ने जवाब में आंसू गैस के गोले छोड़े.
इससे पहले आज, पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार करने में पुलिस की नाकामी के बाद, एक बड़ी संख्या में पंजाब के रेंजर्स कोर्ट के आदेशों को लागू करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री के ज़मान पार्क स्थित आवास पर पहुंचे.
जियो न्यूज के मुताबिक पुलिस और रेंजर्स पीटीआई नेता के ज़मान पार्क स्थित आवास पर पहुंचे. यह घटनाक्रम तब सामने आया जब इलाके में जमा पीटीआई वर्कर्स को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
पीटीआई समर्थक रातभर पुलिस से बार-बार भिड़ते रहे, जबकि वह उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयासों को धता बताते हुए अपने ज़मान पार्क स्थित आवास में मौजूद रहे. इस बीच पुलिस ने पीटीआई वर्कर्स को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: वंदे भारत की पायलट बनीं पहली महिला सुरेखा यादव ने कहा, कोई भी काम सिर्फ पुरुषों के लिए नहीं