scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमविदेशक्वात्रा ने अमेरिकी सांसदों को हालिया घटनाक्रम पर भारत की स्थिति से अवगत कराया

क्वात्रा ने अमेरिकी सांसदों को हालिया घटनाक्रम पर भारत की स्थिति से अवगत कराया

Text Size:

न्यूयॉर्क, 19 अगस्त (भाषा) भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने मंगलवार को अमेरिकी संसद सदस्य मार्क वेसी को हाल के घटनाक्रमों पर भारत की स्थिति से अवगत कराया और द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के लिए निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार के महत्व को रेखांकित किया।

क्वात्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में इंडिया कॉकस के उपाध्यक्ष सांसद वेसी के साथ उपयोगी चर्चा हुई। उन्हें हालिया घटनाक्रमों पर भारत की स्थिति से अवगत कराया।”

क्वात्रा ने भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को और मजबूत करने के लिए “निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार” के महत्व को रेखांकित किया।

इससे पहले, क्वात्रा ने कांग्रेस सदस्य माइकल बामगार्टनर के साथ विचार-विमर्श किया और “पारस्परिक व्यापार और ऊर्जा संबंधों” पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया।

क्वात्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “आज सांसद बामगार्टनर से बात करने का अवसर मिला। उन्हें भारत-अमेरिका साझेदारी में हालिया प्रगति और आपसी व्यापार एवं ऊर्जा संबंधों पर भारत के दृष्टिकोण से अवगत कराया। संबंधों के प्रति उनके प्रबल समर्थन के लिए आभारी हूं।”

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments