काठमांडूः नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा मंगलवार को पांचवीं बार देश के प्रधानमंत्री बने. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई.
‘द हिमालयन टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संविधान के अनुच्छेद 76(5) के तहत उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया. यह पांचवीं बार है जब देउबा (74) ने नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर सत्ता में वापसी की है.
Nepali Congress President Sher Bahadur Deuba has been appointed as the Prime Minister by President Bidhya Devi Bhandari as per the Article 76 (5) of the Constitution: President Office
The swearing-in ceremony is scheduled for 6 pm.
(File pic) pic.twitter.com/LdrLrdlS1m
— ANI (@ANI) July 13, 2021
उनकी नियुक्ति उच्चतम न्यायालय द्वारा सोमवार को दिए गए फैसले के अनुरूप है. जिसने केपी शर्मा ओली को हटाते हुए प्रधानमंत्री पद के लिए उनके दावे पर मुहर लगाई थी.
खबर में कहा गया कि राष्ट्रपति कार्यालय ने देउबा को उनकी नियुक्ति के बारे में सूचित किया. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शपथ ग्रहण कब होगा क्योंकि इसके लिये तैयारियां चल रही हैं.
बता दें कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है और कहा है कि उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेगी.
Nepal caretaker Prime Minister KP Sharma Oli resigns.
“Our party abides with the order given by the Supreme Court,” he says
(File Pic) pic.twitter.com/1WexMaW3Yf
— ANI (@ANI) July 13, 2021
इससे पूर्व देउबा चार बार- पहली बार सितंबर 1995- मार्च 1997, दूसरी बार जुलाई 2001- अक्टूबर 2002, तीसरी बार जून 2004- फरवरी 2005 और चौथी बार जून 2017- फरवरी 2018 तक- प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
संवैधानिक प्रावधान के तहत प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्ति के बाद देउबा को 30 दिनों के अंदर सदन में विश्वास मत हासिल करना होगा.
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को प्रधानमंत्री ओली के 21 मई के संसद की प्रतिनिधि सभा को भंग करने के फैसले को रद्द कर दिया था और देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया था.
प्रधान न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर राणा के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा था कि प्रधानमंत्री के पद पर ओली का दावा असंवैधानिक है.
यह भी पढ़ेंः नेपाली संसद को बहाल करने के सुप्रीम कोर्ट फैसले के विरोध में ओली समर्थकों ने किया प्रदर्शन