scorecardresearch
Tuesday, 8 April, 2025
होमविदेशअल-शबाब के आतंकियों ने अमेरिका-केन्या सैन्य अड्डा पर हमला किया: सरकारी अधिकारी

अल-शबाब के आतंकियों ने अमेरिका-केन्या सैन्य अड्डा पर हमला किया: सरकारी अधिकारी

अल-शबाब ने एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है.

Text Size:

नैरोबी: सोमालिया के अल-शबाब समूह के जिहादियों ने रविवार को केन्या के तटीय लामू क्षेत्र में एक सेना के एक सैन्य अड्डे पर हमला किया. एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस सैन्य अड्डे का इस्तेमाल अमेरिका और केन्या की सेनायें करती थी .

लामू के कमिश्नर इरुंगु मेकारिया ने एएफपी को बताया, ‘हमला हुआ है, लेकिन उसका माकूल जवाब दिया गया है.’ उन्होंने बताया कि हमला कैंप सिम्बा नामक अड्डे पर आज तड़के हुआ. उन्होंने बताया कि सुरक्षा अभियान जारी है.

अल-शबाब ने एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है.