scorecardresearch
Tuesday, 4 March, 2025
होमविदेशकाठमांडू शक्तिशाली भूकंप से दहला, चार लोग घायल

काठमांडू शक्तिशाली भूकंप से दहला, चार लोग घायल

Text Size:

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 28 फरवरी (भाषा) नेपाल में काठमांडू के निकट शुक्रवार तड़के शक्तिशाली भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई। इसके कारण काठमांडू समेत अन्य इलाकों में चार लोग घायल हो गए।

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से 65 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिले के भैरवकुंड में था। यह भूकंप देर रात दो बजकर 51 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 दर्ज की गई।

भूकंप के बाद सिंधुपालचौक जिले के कुछ घरों में दरारें पड़ गईं। अधिकारियों के अनुसार, काठमांडू घाटी के अलावा, दक्षिणी और पूर्वी नेपाल में भी लोगों ने भूकंप महसूस किया।

भूकंप के कारण काठमांडू और आस-पास के इलाकों में कई लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप के बाद काठमांडू में दो लोग घायल हो गए, जबकि चौतारा जेल का एक कैदी घायल हो गया क्योंकि वह भागने की कोशिश कर रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के तुरंत बाद सिंधुपालचौक जिले के एक गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर से बाहर निकलने की कोशिश में घायल हो गया।

नेपाल सबसे सक्रिय ‘टेक्टोनिक’ क्षेत्र (भूकंपीय क्षेत्र चार एवं पांच) में से एक में स्थित है, जिससे यहां अकसर भूकंप आते रहते है।

हिमालयी राष्ट्र में अब तक का सबसे भयावह भूकंप 2015 में आया था। उस समय 7.8 तीव्रता के भूकंप के कारण 9,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 10 लाख से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments