scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशकमला हैरिस आज सीनेट से इस्तीफा देंगी, दो बाइबल लेकर 20 को लेंगी उप राष्ट्रपति पद की शपथ

कमला हैरिस आज सीनेट से इस्तीफा देंगी, दो बाइबल लेकर 20 को लेंगी उप राष्ट्रपति पद की शपथ

प्रथम महिला, प्रथम अश्वेत और दक्षिण एशियाई मूल की प्रथम उप राष्ट्रपति के तौर पर बुधवार को शपथ ग्रहण करने के साथ कमला हैरिस इतिहास रचने जा रही हैं.

Text Size:

वाशिंगटन : अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सोमवार को सीनेट से इस्तीफा देंगी. दो दिन बाद वह और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन शपथ ग्रहण करने वाले हैं.

कैलिफोर्निया डेमोक्रेट के उनके सहयोगियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गवर्नर गाविन न्यूसोम उनके निर्णय से अवगत हैं और हैरिस के कार्यकाल के अंतिम दो वर्षों के लिए डेमोक्रेट एलेक्स पाडिल्ला को उनकी जगह नियुक्त किया जाएगा.

पाडिल्ला कैलिफोर्निया से लैटिन मूल के पहले सीनेटर होंगे जहां करीब 40 फीसदी निवासी हिस्पैनिक हैं. हैरिस सीनेट में विदाई भाषण नहीं देंगी. शपथग्रहण से पहले मंगलवार तक सीनेट की बैठक होने का कार्यक्रम नहीं है.

लातिन अमेरिकी न्यायमूर्ति दिलाएंगी कमला को शपथ

प्रथम महिला, प्रथम अश्वेत और दक्षिण एशियाई मूल की प्रथम उप राष्ट्रपति के तौर पर बुधवार को शपथ ग्रहण करने के साथ कमला हैरिस इतिहास रचने जा रही हैं. उन्हें न्यायमूर्ति सोनिया सोटोमायोर 20 जनवरी को अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगी. सोटोमायोर पहली लातिन अमेरिकी न्यायमूर्ति हैं.

एबीसी न्यूज की खबर के मुताबिक नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला (58) सोटोमायोर की पृष्ठभूमि को प्रेरक मानती हैं.

एक सूत्र के मुताबिक सोटोमायोर का चयन हैरिस ने किया है. दोनों ही अभियोजक रह चुकी हैं. हैरिस कैलिफोर्निया में , जबकि सोटोमायारो न्यूयार्क में अभियोजक रही हैं.

शपथ ग्रहण के लिए हैरिस दो बाइबल का उपयोग करेंगी, जिनमें से एक रेगीना शेल्टन की होगी. हैरिस और उनकी बहन माया उन्हें मां के समान मानती हैं.

सीएनन की खबर के मुताबिक हैरिस ने कैलिफोर्निया के अटार्नी जनरल पद की शपथ के लिए शेल्टन की बाइबल का उपयोग किया था.

दूसरी बाइबल थरगुड मार्शल की होगी, जो सुप्रीम कोर्ट में प्रथम अफ्रीकी-अमेरिकी न्यायाधीश रहे हैं.

हैरिस, सोटोमायोर और मार्शल दोनों की प्रशंसक रही हैं.

हैरिस ने ट्विटर पर पोस्ट एक वीडियो में कहा था कि ‘उनके वकील बनने की इच्छा के पीछे एक प्रमुख वजह मार्शल हैं.’ सोटोमायोर ने इससे पहले 2013 में जो बाइडन को उप राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई थी.


यह भी पढ़ें: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा- अमेरिका ने उम्मीद, एकता, शालीनता और सत्य को चुना


 

share & View comments