scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमविदेशकमला हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारी की घोषणा की

कमला हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारी की घोषणा की

Text Size:

वाशिंगटन, 27 जुलाई (भाषा) उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को अपने फॉर्म पर हस्ताक्षर कर अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की आधिकारिक रूप से घोषणा की और विश्वास व्यक्त किया कि वह पांच नवंबर को होने वाले चुनाव में जीत हासिल करेंगी।

भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस (59) ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज, मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा करते हुए फॉर्म पर हस्ताक्षर किए। मैं हर वोट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी।’’

डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार ने पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने चुनावी मुकाबले का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘नवंबर में, हमारा जन-संचालित अभियान जीतेगा।’’

राष्ट्रपति जो बाइडन (81) ने रविवार को घोषणा की थी कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर उपराष्ट्रपति हैरिस के नाम का अनुमोदन किया था।

यदि हैरिस पांच नवंबर को राष्ट्रपति बाइडन की उत्तराधिकारी के रूप में निर्वाचित होती हैं, तो वह न केवल पहली अमेरिकी महिला राष्ट्रपति होंगी, बल्कि पहली भारतीय-अमेरिकी, पहली एशियाई, पहली अश्वेत महिला और जमैका मूल की पहली व्यक्ति होंगी, जो इस पद पर पहुंचेंगी।

इस बीच, किसी अन्य डेमोक्रेट ने राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है।

डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी द्वारा बुधवार को अपनाए गए नए नियमों के अनुसार, उम्मीदवार का चयन एक अगस्त को किया जाएगा और उम्मीदवार के पास उपराष्ट्रपति चुनने के लिए सात अगस्त तक का समय होगा।

हैरिस उपराष्ट्रपति चुने जाने से पहले कैलिफोर्निया से सीनेटर थीं। उन्होंने विस्कॉन्सिन, इंडियाना और टेक्सास में कार्यक्रमों के साथ अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments