काबुल: तालिबान ने एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के लोकप्रिय प्रोफेसर तथा अफगानिस्तान के मौजूदा शासन समेत विभिन्न सरकारों के मुखर आलोचक को गिरफ्तार किया है. समूह के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने रविवार को यह जानकारी दी.
मुजाहिद ने ट्वीट किया कि फजीउल्ला जलाल को तालिबान की खुफिया इकाई ने हिरासत में रखा है. समूह ने प्रोफेसर पर सोशल मीडिया पर बेतुकी टिप्पणियां करने का आरोप लगाया जिनसे ‘लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काया जा रहा है.’
तालिबान ने 20 साल तक चले युद्ध के बाद 31 अगस्त को अमेरिकी सेना की वापसी से पहले अफगानिस्तान की सत्ता पर नियंत्रण कर लिया था.
रविवार तड़के जलाल की बेटी हसीना जलाल ने ट्वीट कर अपने पिता को रिहा करने की गुहार लगाई. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं इस परेशान करने वाली खबर की पुष्टि कर रही हूं. मैंने अपने पिता फजीउल्ला जलाल को तत्काल रिहा करने की गुहार लगाई है.’
यह भी पढ़ें: CDS बिपिन रावत का उत्तराधिकारी ‘जल्द नियुक्त किए जाने की संभावना नहीं’