scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमविदेशजॉनसन ने शी के साथ फोन पर की बातचीत

जॉनसन ने शी के साथ फोन पर की बातचीत

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 25 मार्च (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ फोन पर बातचीत की जिसे ‘‘स्पष्ट’’ बातचीत बताया जा रहा है, जो लगभग एक घंटे तक चली।

‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने कहा कि दोनों नेताओं ने आपसी हित के कई मुद्दों पर बातचीत की, जिसमें रूस-यूक्रेन संघर्ष के चलते उत्पन्न स्थिति भी शामिल है।

यह उम्मीद की जाती है कि बोरिस जॉनसन ने इस बातचीत का इस्तेमाल संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में सक्रिय रूप से काम करने के लिए शी पर दबाव बनाने के लिए किया होगा।

‘डाउनिंग स्ट्रीट’ के प्रवक्ता ने बातचीत के बारे में कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति सहित आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा की। यह लगभग एक घंटे तक चलने वाली एक स्पष्ट बातचीत थी। वे जल्द ही फिर से बातचीत करने पर सहमत हुए।’’

दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन के बाद हुई है।

भाषा अमित सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments