scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमविदेशजो बाइडेन ने रूस के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल करने पर कहा - 'पेंटागन को पूछने की जरूरत नहीं है'

जो बाइडेन ने रूस के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल करने पर कहा – ‘पेंटागन को पूछने की जरूरत नहीं है’

बाइडेन ने बैठक से इंकार न करते हुए कहा कि इससे कुछ शर्तें जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि अगर पुतिन अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार ब्रिटनी ग्रिनर के भाग्य पर चर्चा करने के इच्छुक हैं तो वह पुतिन के साथ बैठक करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करते हैं तो अमेरिका अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार है.

सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में बाइडेन ने कहा कि अमेरिका ने परमाणु हथियार के उपयोग सहित यूक्रेन युद्ध में सभी संभावित परिदृश्यों को खत्म कर दिया है. इंटरव्यू में पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने (बाइडेन) पेंटागन को रूस-यूक्रेन युद्ध में आकस्मिकताओं के साथ आने का निर्देश दिया है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘पेंटागन को पूछने की जरूरत नहीं है.’

पत्रकार ने बाइडेन से पूछा कि यूक्रेन में अमेरिका और नाटो के लिए रेड लाइन क्या है और अगर पुतिन यूक्रेन में परमाणु संयंत्र पर बमबारी करते हैं या सामरिक परमाणु हथियार स्थापित करते हैं तो वाशिंगटन क्या करेगा?

बाइडेन ने कहा, ‘मेरे लिए इस बारे में बात करना गैर-जिम्मेदाराना होगा कि हम क्या करेंगे या क्या नहीं करेंगे.’ साक्षात्कार के दौरान बाइडेन से पूछा गया कि क्या वह अगले महीने इंडोनेशिया में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे.

बाइडेन ने बैठक से इंकार न करते हुए कहा कि इससे कुछ शर्तें जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार ब्रिटनी ग्रिनर के भाग्य पर चर्चा करने के इच्छुक हैं तो वह पुतिन के साथ बैठक करेंगे.

गौरतलब है कि, ग्रिनर को रूस ने हिरासत में लिया था और अगस्त में ड्रग तस्करी के मामले में नौ साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, अमेरिका ने कहा कि ग्रिनर और एक अन्य अमेरिकी, पूर्व अमेरिकी मरीन पॉल व्हेलन को गलत तरीके से हिरासत में लिया गया है.

बाइडेन ने कहा, ‘वाशिंगटन ने दो अमेरिकियों के लिए जेल में बंद रूसी हथियारों के तस्कर विक्टर बाउट की अदला-बदली करने की भी पेशकश की है. ‘देखो, मेरा उनसे मिलने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर वह जी20 में मेरे पास आए और कहा, ‘मैं ग्रिनर की रिहाई के बारे में बात करना चाहता हूं,’ मैं उनसे मिलूंगा, लेकिन यह निर्भर करेगा.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने बेरहमी से काम किया है, मुझे लगता है कि ‘उन्होंने युद्ध अपराध किया है और इसलिए मुझे अब उससे मिलने का कोई औचित्य नहीं दिखता है.’

इस बीच, , व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार यूक्रेन के शहरों पर रूस के बड़े पैमाने पर मिसाइल हमलों के एक दिन बाद, ग्रुप ऑफ सेवन (जी 7) देशों ने हमलों की निंदा की और चेतावनी दी कि यूक्रेन पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के गंभीर परिणाम होंगे.

G7 राज्यों (यूके, जर्मनी, इटली, कनाडा, अमेरिका, फ्रांस और जापान) के नेताओं ने कहा, ‘हम जानबूझकर रूसी विस्तार की निंदा करते हैं, जिसमें जलाशयों की आंशिक लामबंदी और गैर-जिम्मेदार परमाणु बयानबाजी शामिल है, जो वैश्विक शांति और सुरक्षा को प्रभावित कर रही है. हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि रूस द्वारा रासायनिक, जैविक या परमाणु हथियारों के किसी भी उपयोग के गंभीर परिणाम होंगे.’


यह भी पढ़ें: उंधेला में मुस्लिम युवकों की पिटाई के बाद आरोप-प्रत्यारोप का खेल हुआ तेज, सरपंच को माना जा रहा है जिम्मेदार


share & View comments