scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेश2024 का अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव फिर लड़ेंगे बाइडेन, कमला हैरिस- प्रचार अभियान का ऐलान

2024 का अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव फिर लड़ेंगे बाइडेन, कमला हैरिस- प्रचार अभियान का ऐलान

बाइडेन ने ट्वीट किया है कि हर पीढ़ी के पास एक ऐसा पल होता है जहां उन्हें लोकतंत्र के लिए लड़ना पड़ता है. अपने मौलिक अधिकारों के लिए उठ खड़ा होना पड़ता है. इसलिए हम संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए दोबारा दौड़ में शामिल हो रहे हैं. हमसे जुड़ें. काम पूरा करें.

Text Size:

वाशिंगटन : राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को घोषणा की कि वह दूसरे कार्यकाल के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ 2024 का प्रेसिडेंसियल चुनाव लड़ेंगे.

बाइडेन ने ट्वीट किया है, ‘हर पीढ़ी के पास एक ऐसा पल होता है जहां उन्हें लोकतंत्र के लिए लड़ना पड़ता है. अपने मौलिक अधिकारों के लिए उठ खड़ा होना पड़ता है. मैं मानता हूं कि यह हमारे लिए है. इसलिए हम संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए दोबारा दौड़ में शामिल हो रहे हैं. हमसे जुड़ें. काम पूरा करें.’

उनका यह कदम डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी दोबारा लड़ाई को सुनिश्चित करेगा. इसके अलावा, पूर्व में दोबारा के प्रेसिडेंसियल कैंडिडेट डेमोक्रेट सिनेटर बर्नी सैंडर्स ने तीसरी बार व्हाइट हाउस की रेस को लेकर मंगलवार को कहा है कि वह बाइडेन के दोबारा चुनाव लड़ने का समर्थन करते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, सैंडर्स ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप या किसी दूसरे रिपब्लिकन की जीत के खिलाफ आगाह करते हुए कहा कि, ‘वह राष्ट्रपति (जो बाइडेन) के दोबारा चुने जाने के लिए जो कुछ भी करेंगे.’ फॉक्स न्यूज ने यह खबर दी है.

‘आखिरी बात की डोनाल्ड ट्रंप या कुछ दूसरे दक्षिणपंथी नेता जो कि अमेरिकी लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं या महिलाओं के चुनने के अधिकार को खत्म करने, व बंदूक से हिंसा को नजरंदाज करने, या नस्लवाद, लिंगवाद या होमोफोबिया’ की बात कर रहे हैं.’ रिपोर्ट के मुताबिक सैंडर्स ने कहा, ‘लिहाजा मैं यह सुनिश्चित करने में लगा हूं कि बाइडेन दोबारा से चुने जाएं.’

एक वीडियो में जिसका शीर्षक ‘फ्रीडम’ है, राष्ट्रपति बाइडेन ने ‘हमारे राष्ट्र की आत्मा’ के लिए लड़ने के 2020 के चुनाव अभियान में दिए संदेश को दोहराया, कैंपेन में देश को एकजुट करने, और मध्य वर्ग को सपोर्ट करने की बात की है. यह वीडियो 6 जनवरी को अमेरिका में एक विरोध के फुटेज के साथ चालू होता है.

80 साल के बाइडेन ने वीडियो में कहा, ‘फ्रीडम. हम अमेरिकियों के लिए निजी स्वंत्रता मौलिक है. इससे ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है. इससे अधिक पवित्र कुछ भी नहीं.’ मेरे पहले कार्यकाल का काम यह रहा है कि हमारे लोकतंत्र के लिए लड़ना जो कि यह रेड या ब्लू का मुद्दा नहीं होना चाहिए.’

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा है कि 2024 का प्रेसिडेंसियल चुनाव ‘हमारे इतिहास का एक निर्णायक पल है.’

उन्होंने अपने कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा, ‘हमने दो सालो में राष्ट्र के निर्माण के लिए बदलाव करने वाले निवेश किए हैं, जिसमें हर कोई सुरक्षित और स्वस्थ रह सके, अच्छी नौकरी पा सके और सम्मान के साथ रिटायर हो सके.’

हैरिस ने ट्वीट किया, ‘अमेरिकन होने के नाते हम स्वतंत्रता में यकीन करते हैं- और हम मानते हैं कि हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा जितना कि इसके लिए लड़ने की हमारी इच्छा. लिहाजा @JoeBiden और मैं दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं.’

इस बीच, अमेरिका में बाइडेन और हैरिस बेहद अलोकप्रिय बने हुए हैं, ज्यादातर चुनावी सर्वे में बाइडन की रेटिंग 40 फीसदी के निचले स्तर पर है.

ताजा फॉक्स न्यूज के राष्ट्रीय सर्वे के मुताबिक, उनकी परफार्मेंस को अभी 44 फीसदी लोगों का समर्थन मिला है जबकि 56 फीसदी लोग खिलाफ हैं.

फिलहाल, कोविड-19 महामारी, उत्तर कोरिया द्वारा जापान की तरफ और उसके ऊपर बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च करने, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण, और भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के अनियंत्रित प्रभुत्व, अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल करने से रोकने और ताइवान का समर्थन करने समेत दुनिया के तमाम मुद्दों में बाइडन का समय बीता है.

घरेलू तौर पर, बाइडेन क्लासीफाइ़ड सूचनाओं को गलत तरीके से हैंडल करने को लेकर जांच की गिरफ्त में रहे हैं, जिसमें उनकी विभिन्न संपत्तियों को लेकर मिले दशकों के दस्तावेज़ शामिल हैं, घातक फेंटेनाइल में उछाल के साथ देशभर के शहरों में हिंसक अपराध उच्च स्तर पर है और यूएस-मेक्सिको सीमा रिकॉर्ड-हाई माइग्रेशन से जूझ रही है.

उनके बेटे का चीनी और एक यूक्रेनी ऊर्जा फर्म के साथ भागीदारी, और अन्य व्यापारिक लेन-देन भी उनके प्रशासन को लेकर मुद्दा बने.

2024 की लड़ाई में बाइडेन की एंट्री तब हुई है जब कई रिपब्लिकन पहले ही दौड़ में शामिल हो गए, जिसमें बाइडेन के 2020 के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प, गॉव निक्की हेली, सेन टिम स्कॉट, विवेक रामास्वामी और अन्य शामिल हैं.

डेमोक्रेटिक की तरफ से, रॉबर्ट एफ केनेडी जूनियर ने पार्टी के नामांकन को लेकर अपनी मंशा की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें : DMK फाइल्स, फैक्ट्रीज एक्ट और वीपी सिंह की प्रतिमा—क्यों संकट में हैं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन


 

share & View comments