scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमविदेशजापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 19 मार्च को करेंगे भारत का दौरा, शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 19 मार्च को करेंगे भारत का दौरा, शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

पिछला वार्षिक शिखर सम्मेलन 2018 में टोक्यो में हुआ था.

Text Size:

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 19 मार्च से नई दिल्ली की दो दिन की यात्रा करेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किशिदा के बीच यह पहली मुलाकात होगी.

बागची ने कहा कि ‘भारत-जापान शिखर सम्मेलन 19 मार्च को होगा. पीएम मोदी के न्यौते पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 14 वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 19-20 मार्च तक नई दिल्ली की आधिकारिक यात्रा करेंगे. यह इन दोनों नेताओं की पहली बैठक होगी.’

पिछला वार्षिक शिखर सम्मेलन 2018 में टोक्यो में हुआ था.

बागची ने कहा कि भारत और जापान दोनों के बीच उनकी विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के दायरे में बहुआयामी सहयोग है.

बागची ने आगे कहा कि ‘शिखर सम्मेलन कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा और इसे मजबूत करने के साथ-साथ पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार करने का मौका देगा, ताकि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए साझेदारी को आगे बढ़ाया जा सके.’

पिछले साल भारत और जापान के बीच बढ़ती द्विपक्षीय और बहुपक्षीय भागीदारी देखी गई और भारत-जापान स्पेशल स्ट्रैटेजी और साझेदारी को और मजबूत किया गया.

दोनों पक्षों ने महामारी के बावजूद आभासी बैठकों और फोन कॉल के जरिए संबंधों में तेजी बनाए रखी. प्रधानमंत्री ने 26 अप्रैल, 2021 को जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री सुगा से महामारी के प्रबंधन और कोविड-19 के बाद की दुनिया में सहयोग को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया था.


यह भी पढ़े: सिर्फ ‘गलत आदेश’ देने के आधार पर नहीं होनी चाहिए किसी जज के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाईः सुप्रीम कोर्ट


share & View comments