वाकायम: जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को शनिवार को वाकायामा शहर के एक कार्यक्रम स्थल से एक विस्फोट की आवाज सुनाई देने के बाद खाली करा लिया गया, जापान के सार्वजनिक मीडिया एनएचके ने बताया.
जापानी अधिकारियों के अनुसार, किशिदा इस घटना में सुरक्षित हैं. एनएचके द्वारा जारी किए गए वीडियो फुटेज में जनता के सदस्यों को भागते हुए और घटना के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए दिखाया गया है.
किशिदा जापानी बंदरगाह शहर में कार्यक्रम स्थल पर एक बाहरी भाषण देने वाले थे, जब एनएचके के अनुसार, “विस्फोट जैसी आवाज” वहां पर सुनाई दी.
सीएनएन ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद एक एनएचके रिपोर्टर ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि कुछ फेंका गया था और विस्फोट हुआ था.
किशिदा के पूर्ववर्ती, शिंजो आबे की 8 जुलाई, 2022 को करीबी सीमा पर हत्या कर दी गई थी, जब वह नारा शहर में एक राजनीतिक अभियान रैली कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे.
यह भी पढ़ेंः सूरत में आम आदमी पार्टी के 6 पार्षदों ने फिर ज्वाइन की BJP, पहले भी 4 पार्षद हो चुके हैं शामिल