scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशजापान, न्यूजीलैंड ने मुक्त बाजार की पैरोकारी की, कोविड के चलते अर्थव्यवस्था की भरपाई के लिए बताया जरूरी

जापान, न्यूजीलैंड ने मुक्त बाजार की पैरोकारी की, कोविड के चलते अर्थव्यवस्था की भरपाई के लिए बताया जरूरी

जापान और 14 अन्य एशियाई देशों ने रविवार को दुनिया के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए.

Text Size:

कुआलालंपुर: जापान और न्यूजीलैंड के नेताओं ने शुक्रवार को व्यापार संरक्षणवाद की प्रवृत्ति पर देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप से पीड़ित वैश्विक अर्थव्यवस्था की भरपाई के लिए बाजारों को खुला रखना जरूरी है.

एशिया-प्रशांत के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक में टोक्यो से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कहा, ‘मुक्त और खुला हिंद-प्रशांत, इस क्षेत्र में समृद्धि की आधारशिला होगा.’

जापान और 14 अन्य एशियाई देशों ने रविवार को दुनिया के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए.

बैठक में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि दुनिया को संरक्षणवाद के दौर में लौटकर इतिहास की गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए, बल्कि बाजार को खुला रखने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए.

share & View comments