scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमविदेशजयशंकर ने ब्राजील में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

जयशंकर ने ब्राजील में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

ब्रासीलिया, 24 अगस्त (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को ब्राजील की राजधानी के सिटी पार्क में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि राष्ट्रपिता के संदेश आज भी पूरी दुनिया में लाखों लोगों को प्रेरणा एवं शक्ति प्रदान कर रहे हैं।

भारत सरकार ने महात्मा गांधी की एक आवक्ष प्रतिमा भेंट की थी जिसे जनवरी 2020 में सिटी पार्क में लगाया गया था।

ब्राजील, पराग्वे और अर्जेंटीना की छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गये जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ब्रासीलिया में सिटी पार्क में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उनके शाश्वत संदेश आज भी दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रेरणा और शक्ति प्रदान कर रहे हैं।’’

विदेश मंत्री की दक्षिण अमेरिका की यह पहली आधिकारिक यात्रा है।

जयशंकर ने यहां बसे भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘‘कई दशकों से यहां बसे भारतीयों और भारत के ब्राजीलवासी मित्रों से मिलना सुखद रहा।’’

विदेश मंत्री ने मंगलवार को साओ पाउलो के प्रमुख उद्यमियों से बातचीत की थी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत और ब्राजील केवल साझेदार नहीं हैं, बल्कि परस्पर विकास और प्रगति के लिए सर्वश्रेष्ठ तरीके साझा कर सकते हैं।

भाषा वैभव सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments