scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमविदेशजयशंकर ने कतर के अपने समकक्ष से मुलाकात की

जयशंकर ने कतर के अपने समकक्ष से मुलाकात की

Text Size:

दोहा, नौ फरवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कतर के अपने समकक्ष शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल-थानी के साथ उपयोगी बातचीत की और व्यापक आधार वाली राजनीतिक, आर्थिक, डिजिटल और सुरक्षा साझेदारी पर चर्चा की।

खाड़ी देश का दौरा कर रहे जयशंकर ने भारतीय समुदाय को दिए गए समर्थन के लिए कतर के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।

अल-थानी कतर के उप प्रधानमंत्री भी हैं। उनके साथ बातचीत में विदेश मंत्री ने निवेश और व्यापार के विस्तार में रुचि की सराहना की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, “कतर के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से उपयोगी बातचीत हुई। हमारी व्यापक आधार वाली राजनीतिक, आर्थिक, डिजिटल और सुरक्षा साझेदारी पर चर्चा की। निवेश और व्यापार के विस्तार में रुचि की सराहना करता हूं। भारतीय समुदाय को दिए गए समर्थन के लिए कतर के अधिकारियों को धन्यवाद।”

जयशंकर ने दोहा में नए दूतावास परिसर की आधारशिला का भी अनावरण किया।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए उप्र प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अल थानी को धन्यवाद। विश्वास है कि नया दूतावास परिसर कतर में भारतीय समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।”

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments