scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमविदेशजयशंकर ने यूएनजीए सत्र में द्विपक्षीय, बहुपक्षीय बैठकें कीं

जयशंकर ने यूएनजीए सत्र में द्विपक्षीय, बहुपक्षीय बैठकें कीं

Text Size:

न्यूयॉर्क, 19 सितंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के उच्च स्तरीय सत्र में कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें कीं।

रविवार को यहां पहुंचे जयशंकर ने भारत-सीईएलएसी बैठक के साथ इसकी शुरूआत की।

बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा गया है कि अर्जेंटीना की अस्थायी अध्यक्षता के तहत आयोजित भारत-सीईएलएसी (कम्युनिटी ऑफ लैटिन अमेरिकन एंड कैरेबियन स्टेट) बैठक में कोविड महामारी के बाद के दौर में आर्थिक सुधार की दिशा में हुए विकास की समीक्षा की गई और व्यापार एवं वाणिज्य, कृषि, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, टीका उत्पादन, पारंपरिक दवाओं आदि के क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर सहमति जतायी गई।

माल्टा के विदेश मंत्री इयान बोर्ग के साथ बैठक के दौरान, जयशंकर ने यूएनएससी के लिए उनके चुनाव पर उन्हें बधाई दी और संयुक्त राष्ट्र और राष्ट्रमंडल में सहयोग को प्रगाढ़ बनाने पर भी सहमति जतायी।

भाषा जोहेब

देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments