scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमविदेशजयशंकर ने मालदीव को तटीय रडार प्रणाली औपचारिक रूप से सौंपी

जयशंकर ने मालदीव को तटीय रडार प्रणाली औपचारिक रूप से सौंपी

Text Size:

माले, 27 मार्च (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मालदीव के रक्षा बल के प्रमुख मेजर जनरल अब्दुल्ला शमाल को रविवार को औपचारिक रूप से तटीय रडार प्रणाली सौंप दीं। उन्होंने इसे भारत की सागर और पड़ोस पहले की नीतियों का बेहतरीन उदाहरण बताया।

पहले से ही चालू तटीय रडार प्रणाली में 10 रडार स्टेशन हैं। यह प्रणाली मालदीव और पूरे क्षेत्र के लिए समुद्री सुरक्षा को बढ़ाने में योगदान देगी।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘मालदीव के रक्षा बल प्रमुख को विस्तारित तटीय रडार प्रणाली सौंपी। क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए विदेश मंत्रालय-नौसेना भागीदारी का उत्पाद। हमारी सागर और पड़ोस पहले की नीतियों का बेहतरीन उदाहरण है। हमारी विशेष भागीदारी की एक मजबूत अभिव्यक्ति है।’’

सागर या ‘‘क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा एवं वृद्धि’’ का मकसद क्षेत्र में महासागरों के सतत इस्तेमाल के लिए सहयोगात्मक कदम उठाना है।

मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसियों में से एक है और पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और मजबूती मिली है।

बाद में शाम को जयशंकर ने मीधू पारिस्थितिकी-पर्यटन क्षेत्र का उद्घाटन किया। यह स्वास्थ्य, शिक्षा, मत्स्य पालन, पर्यटन, खेल, लैंगिक सशक्तिकरण और संस्कृति के विविध क्षेत्रों में मालदीव में भारत द्वारा लागू 20 परियोजनाओं में से एक है।

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मीधू पारिस्थितिकी-पर्यटन क्षेत्र के उद्घाटन पर मेरे साथ आने के लिए अद्दू शहर से मेयर अली नजीर और विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद का शुक्रिया। यह पर्यटन को बढ़ावा देने और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने पर एक साथ काम करने का व्यावहारिक उदाहरण है।’’

भाषा गोला दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments