scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशWEF की बैठक में जेलेंस्की बोले- 'जंग खत्म करने के लिए संकोच छोड़कर यूक्रेन की मदद करे दुनिया'

WEF की बैठक में जेलेंस्की बोले- ‘जंग खत्म करने के लिए संकोच छोड़कर यूक्रेन की मदद करे दुनिया’

जेलेंस्की ने कहा कि रूस को युद्ध शुरू करने के लिए कुछ सेकंड लगे थे लेकिन दुनिया को प्रतिबंध लगाने में कई दिन लग गए.

Text Size:

दावोस: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि रूस को युद्ध शुरू करने के लिए कुछ सेकंड लगे थे लेकिन दुनिया को प्रतिबंध लगाने में कई दिन लग गए.

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक को कीव से ऑनलाइन संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब रूस ने बिना किसी हिचकिचाहट के क्रीमिया पर हमला किया तो दुनिया हिचकिचा रही थी लेकिन दुनिया को अब संकोच नहीं करना चाहिए.

राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया को रूस की तुलना में तेजी से आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हमें ही इस युद्ध को समाप्त करना होगा और इसके लिए पूरी दुनिया को यूक्रेन का समर्थन करने के लिए एकजुट होना होगा.’’

उन्होंने कहा कि इस युद्ध को जीतने और संकट से उबारने के लिए यूक्रेन को सैन्य मदद के साथ-साथ वित्तीय सहायता की भी जरूरत है.

जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है, वह कहीं नहीं जाना चाहते और युद्ध लड़ने के लिए उन्हें केवल गोला-बारूद की जरूरत है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: ‘तीन युद्धों के बाद हमने सबक सीख लिया है’, शाहबाज शरीफ ने कहा- हम भारत से शांति चाहते हैं


share & View comments