(हरिंदर मिश्रा)
यरूशलम, 26 जनवरी (भाषा) इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग ने बुधवार को भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी और इस समारोह के साथ-साथ दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 30 वीं वर्षगांठ इसी हफ्ते मनाये जाने को एक अहम उपलब्धि बताया।
भारत और इजराइल के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने की 30वीं वर्षगांठ पर इस हफ्ते कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके बाद, साल भर दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय यात्राएं होने की संभावना है।
दोनों देशों के बीच 29 जनवरी 1992 को राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे। हालांकि, भारत ने इजराइल को काफी पहले 17 सितंबर 1950 को ही मान्यता दे दी थी।
हरजोग ने ट्वीट किया, ‘‘भारत का 73 वां गणतंत्र दिवस और इजराइल-भारत संबंधों की 30 वर्षगांठ को एक ही हफ्ते में मनाया जाना एक बड़ी उपलब्धि है ! राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारत के लोगों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। ’’
भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने सोमवार को कहा था कि इजराइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के इस साल भारत की यात्रा करने की संभावना है।
भाषा
सुभाष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.