scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशइज़रायल ने 30 फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया, दोनों देशों ने बढ़ा रखा है संघर्ष विराम

इज़रायल ने 30 फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया, दोनों देशों ने बढ़ा रखा है संघर्ष विराम

इससे पहले आज, जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायल और हमास के बीच विस्तारित संघर्ष विराम के पहले दिन, हमास ने दो विदेशी नागरिकों समेत 12 और बंधकों को रिहा किया था. 

Text Size:

तेल अवीव : विस्तारित संघर्ष विराम समझौते के तौर पर, इज़राइल जेल ने मंगलवार को 30 फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया, द टाइम्स ऑफ इज़रायल ने यह ख़बर दी है.

इज़रायल जेल सर्विस ने पुष्टि की कि उसने गाजा में इजरायली बंधकों को मुक्त करने के समझौते तौर पर 30 फ़िलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की है.

इसके अलावा, कतर के अनुसार, सूची में 15 महिलाएं और 15 नाबालिग शामिल हैं, द टाइम्स ऑफ इज़राइल ने बताया है.

इससे पहले आज, जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायल और हमास के बीच विस्तारित संघर्ष विराम के पहले दिन, हमास ने दो विदेशी नागरिकों समेत 12 और बंधकों को रिहा किया था.

बंधकों में मुख्य रूप से बुजुर्ग और परिवार के कुछ सदस्य शामिल हैं.

जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, समझौते के तौर पर, इज़रायल ने प्रतिदिन लगभग 6 घंटे के लिए एन्क्लेव के ऊपर हवाई निगरानी रोक दी, ताकि हमास को सभी बंधकों का पता लगाने में मदद मिल सके, जो अलग-अलग स्थानों पर रखे गए हैं.

इसके अलावा, अब तक गाजा से 60 महिला एवं बाल बंधकों को रिहा कराया जा चुका है.

इस बीच, जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, एक अलग समझौते के तहत, एक फिलिपिनो और 25 थाई नागरिकों को रिहा कर दिया गया है, साथ ही एक इज़रायली को भी रिहा कर दिया गया है, जिसके पास रूसी नागरिकता भी है.

पिछले महीने चार महिलाओं को भी मुक्त कराया गया था, जिनमें से दो अमेरिकी और दो इजरायली थीं.

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि उनका देश सभी बंधकों की वापसी, हमास के खात्मे और यह वादा करने के लिए प्रतिबद्ध है कि गाजा अब इजरायली नागरिकों के लिए खतरा पैदा नहीं करेगा.

इजरायली पीएम ने अपने आधिकारिक हैंडल एक्स पर पोस्ट में लिखा, “हम अपने मिशन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं: हमारे सभी अपहृत लोगों की वापसी, जमीन के ऊपर और नीचे हमास का सफाया, और यह वादा कि गाजा अब इजरायल के नागरिकों के लिए खतरा पैदा नहीं करेगा.”


यह भी पढे़ं : सिल्क्यारा सुरंग से निकाले गए 41 मजदूर- PM Modi ने की उनसे बात, परिजनों ने मनाया जश्न


 

share & View comments