यरुशलम, 22 अप्रैल (भाषा) इजराइल ने मंगलवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से ‘‘बहुत दुखी’’ है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है।
इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सा’र ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले से बहुत दुख हुआ है। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजराइल भारत के साथ एकजुट है।’’
कश्मीर के पहलगाम कस्बे के निकट एक खूबसूरत घास के मैदान में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में कई पर्यटकों के मारे जाने और कम से कम 20 के घायल होने की आशंका है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिये बिना अनुमान व्यक्त किया कि मृतकों की संख्या 20 से अधिक हो सकती है।
यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस भारत की यात्रा पर आए हैं।
भाषा आशीष माधव
माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.