scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमविदेशपुतिन के आलोचक नवलनी के बीमार होने के कारणों का पता लगाने के लिए दिए गए जांच के आदेश

पुतिन के आलोचक नवलनी के बीमार होने के कारणों का पता लगाने के लिए दिए गए जांच के आदेश

नवलनी के समर्थकों का कहना है कि उन्हें जानबूझकर जहर दिया गया. उन्होंने इसके पीछे रूस के सत्ता प्रतिष्ठान क्रेमलिन का हाथ होने का आरोप लगाया है.

Text Size:

मास्को: रूस की पुलिस ने विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी के अकस्मात बीमार होने के कारणों की प्रारंभिक जांच करने की घोषणा बृहस्पतिवार को की. नवलनी को संदिग्ध रूप से जहर दिए जाने के बाद वह पिछले सप्ताह कोमा में चले गए थे.

रूस के गृह मंत्रालय की साइबेरियाई शाखा की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक वक्तव्य के अनुसार साइबेरिया में जांचकर्ता घटना से संबंधित सभी कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं और फॉरेंसिक अध्ययन के माध्यम से सुराग ढूंढने में लगे हैं.

नवलनी, विपक्ष के नेता हैं और राष्ट्रपति पुतिन के मुखर आलोचक हैं.

पिछले बृहस्पतिवार को विमान द्वारा साइबेरिया से मास्को वापस आते समय वह बीमार पड़ गए थे और उन्हें ओम्स्क शहर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सप्ताहांत में उन्हें बर्लिन के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था जहां डॉक्टरों को उनके शरीर में ऐसे रसायन मिले जिनसे जहर दिए जाने का शक पैदा हुआ.

नवलनी के समर्थकों का कहना है कि उन्हें जानबूझकर जहर दिया गया. उन्होंने इसके पीछे रूस के सत्ता प्रतिष्ठान क्रेमलिन का हाथ होने का आरोप लगाया है.

रूसी अधिकारियों ने इन आरोपों का खंडन किया है.

नवलनी के समर्थकों ने पिछले सप्ताह रूस की जांच समिति से आग्रह किया था कि एक लोकप्रिय नेता की हत्या के प्रयास की घटना की आपराधिक दृष्टिकोण से छानबीन की जाए लेकिन अधिकारियों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई थी.

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ समेत कई पश्चिमी और यूरोपीय देशों के नेताओं द्वारा नवलनी मामले की तहकीकात की मांग किए जाने के बाद जांच की घोषणा की गई.


यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- फैंसी वाहन पंजीकरण संख्या के लिए राज्य विशेष शुल्क लगा सकते हैं


 

share & View comments