scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमविदेशसिंगापुर में तीन दिवसीय थिएटर महोत्सव में भारत का राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय पहली बार प्रस्तुति देगा

सिंगापुर में तीन दिवसीय थिएटर महोत्सव में भारत का राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय पहली बार प्रस्तुति देगा

Text Size:

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 22 अगस्त (भाषा) भारत और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) की नाट्य मंडली तीन दिवसीय थिएटर महोत्सव में यहां अगले सप्ताह अपनी पहली प्रस्तुती देगी।

स्थानीय साप्ताहिक अखबार ‘तबला’ ने शुक्रवार को बताया कि सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन 28 से 30 अगस्त तक कैपिटल थिएटर में किया जाएगा।

यह महोत्सव ऐसे समय में हो रहा है जब एनएसडी की नाट्य मंडली की 60वीं वर्षगांठ है।

इस महोत्सव में तीन प्रशंसित हिंदी नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे – कालिदास का संस्कृत नाटक ‘अभिज्ञानशाकुंतलम’, सामाजिक नाटक ‘बाबूजी’ और व्यंग्यात्मक हास्य नाटक ‘ताजमहल का टेंडर’, जिसमें मुगल सम्राट शाहजहां को ताजमहल के निर्माण के दौरान आधुनिक नौकरशाही बाधाओं से जूझते हुए दिखाया गया है।

प्रस्तुतियों को सभी के लिए समझने योग्य और सुलभ बनाने के लिए, अंग्रेजी उपशीर्षक अलग स्क्रीन पर प्रदर्शित किए जाएंगे।

नयी दिल्ली में 1959 में स्थापित एनएसडी संस्कृति मंत्रालय के अधीन भारत का प्रमुख नाट्य संस्थान है। 1964 में स्थापित इसकी नाट्य मंडली ने प्राचीन संस्कृत कृतियों और आधुनिक भारतीय शास्त्रीय नाटकों से लेकर प्रयोगात्मक और अंतरराष्ट्रीय रंगमंच तक सैकड़ों प्रस्तुतियों का मंचन किया है।

उच्चायोग के अनुसार, इस महोत्सव का उद्देश्य न केवल सांस्कृतिक बल्कि एक शैक्षणिक यात्रा का प्रदर्शन भी है जो दर्शकों को सजीव प्रस्तुति के माध्यम से भारत की विरासत, सामाजिक विमर्श और हास्य की झलक प्रदान करता है।

भाषा

सुमित मनीषा गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments