scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमविदेशभारत के बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल ने रूस में आतंकवाद विरोधी लड़ाई पर चर्चा की

भारत के बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल ने रूस में आतंकवाद विरोधी लड़ाई पर चर्चा की

Text Size:

(विनय शुक्ला)

मास्को, 23 मई (भाषा) भारत के बहुदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद विरोधी लड़ाई पर शुक्रवार को रूस के साथ व्यापक चर्चा की तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में रूसी पक्ष को जानकारी दी।

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की लोकसभा सदस्य कनिमोई के नेतृत्व में सांसदों का बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराने के लिए पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में बृहस्पतिवार रात मास्को पहुंचा था।

भारतीय सांसदों ने रूसी फेडरेशन एसेंबली (संसद) के सर्वदलीय सदस्यों के साथ एक बैठक में विचारों का विस्तृत आदान-प्रदान किया, जिसका नेतृत्व ‘ड्यूमा’ (निचले सदन) के अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के अध्यक्ष और लिबरल-डेमोक्रेटिक पार्टी के लियोनिद स्लटस्की ने किया।

रूस स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक पोस्ट में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के प्रथम उपाध्यक्ष आंद्रेई डेनिसोव और रूसी संघ की फेडरेशन काउंसिल के अन्य सीनेटर से भी मुलाकात की।

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘रूसी पक्ष ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि रूस सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के उन्मूलन के लिए भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस और भारत की स्थिति साझा है। रूस और भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ हैं।’’

विदेश मंत्रालय के लिए स्टालिन द्वारा निर्मित स्मोलेंस्काया स्क्वायर इमारत में उप विदेश मंत्री आंद्रेई रुडेंको ने प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इससे पहले, प्रतिनिधिमंडल यूक्रेनी ड्रोन हमलों के बीच बृहस्पतिवार देर रात यहां पहुंचा।

भारतीय टीम स्थानीय थिंक-टैंक के शीर्ष विशेषज्ञों के साथ भी बातचीत करेगी।

शनिवार को स्लोवेनिया रवाना होने से पहले वे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और स्थानीय मीडिया से बातचीत करेंगे।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल यूनान, लातविया और स्पेन का भी दौरा करेगा।

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments