scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमविदेशमालदीव के साथ संबंधों को मजबूत करने की भारत की कोशिश, जयशंकर ने राष्ट्रपति मुइज्जू से की मुलाकात

मालदीव के साथ संबंधों को मजबूत करने की भारत की कोशिश, जयशंकर ने राष्ट्रपति मुइज्जू से की मुलाकात

जयशंकर मालदीव की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं, पिछले साल मुइज्जू के पदभार संभालने के बाद यह भारत की ओर से पहली उच्च स्तरीय यात्रा है.

Text Size:

मालदीव: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को यहां मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की और दोनों देशों तथा क्षेत्र के लोगों के लाभ के लिए भारत-मालदीव संबंधों को मजबूत करने की नई दिल्ली की प्रतिबद्धता पर जोर दिया.

जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को फिर से मजबूत करने के लिए मालदीव की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं, पिछले साल इस द्वीपीय देश के चीन समर्थक राष्ट्रपति मुइज्जू के पदभार संभालने के बाद यह भारत की ओर से पहली उच्च स्तरीय यात्रा है.

जयशंकर ने बैठक की एक तस्वीर के साथ एक्स पर पोस्ट किया, “राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात कर गौरवान्वित महसूस किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं दी. अपने लोगों तथा क्षेत्र के लाभ के लिए भारत-मालदीव संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”

जयशंकर की मालदीव यात्रा जून में राष्ट्रपति मुइज़ू की भारत यात्रा के कुछ सप्ताह बाद हुई है, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे.

मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसियों में से एक है और रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों सहित समग्र द्विपक्षीय संबंधों में माले में पिछली सरकार के तहत वृद्धि देखी गई.


यह भी पढ़ेंः ‘लोकतंत्र को बहाल करने के लिए सबकुछ करेंगे’: शेख हसीना के बेटे ने शरण की अफवाहों को खारिज किया


 

share & View comments