scorecardresearch
सोमवार, 30 जून, 2025
होमविदेशअमेरिका में परिवार की रजामंदी से विवाह करने गई भारतीय महिला लापता

अमेरिका में परिवार की रजामंदी से विवाह करने गई भारतीय महिला लापता

Text Size:

वाशिंगटन,29 जून (भाषा)अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में परिवार की रजामंदी से विवाह करने के लिए पहुंची 24 वर्षीय भारतीय महिला लापता हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

न्यूयॉर्क पोस्ट अखबार की खबर के मुताबिक महिला की पहचान सिमरन के रूप में हुई है, जो 20 जून को भारत से अमेरिका आई थी। पुलिस ने बताया कि निगरानी फुटेज में महिला अपने फोन को देखती हुई और किसी का इंतजार करती हुई दिखाई दे रही है।

न्यूजर्सी की लिंडनवोल्ड पुलिस को बुधवार को सबसे पहले सिमरन के लापता होने की जानकारी मिली। उसने कहा कि वीडियो में वह किसी परेशानी में नहीं दिख रही थी।

पुलिस ने बताया कि जांचकर्ताओं को बताया गया कि वह यहां परिवार की रजामंदी से शादी के लिए आई थी। हालांकि, यह भी संभव है कि उसका शादी करने का कोई इरादा न हो और वह केवल अमेरिका की यात्रा करना चाहती हो।

पुलिस के मुताबिक सिमरन को आखिरी बार ग्रे स्वेटपैंट, सफ़ेद टी-शर्ट, काले फ्लिप फ्लॉप और हीरे जड़े छोटे झुमके पहने देखा गया था। उसने बताया कि अमेरिका में उसका कोई रिश्तेदार नहीं रहता और वह अंग्रेजी नहीं बोल पाती है। उसका अंतरराष्ट्रीय सिम का फोन केवल वाई-फ़ाई के ज़रिए काम करता है।

खबर के मुताबिक पुलिस भारत में सिमरन के परिवार से अबतक संपर्क नहीं कर पाई है।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments