scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमविदेशस्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों से मुंह मोड़ने लगे भारतीय छात्र

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों से मुंह मोड़ने लगे भारतीय छात्र

Text Size:

लंदन, 23 मई (भाषा) ब्रिटेन को अपने उच्च शिक्षा गंतव्य के रूप में चुनने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में अब गिरावट दर्ज की जाने लगी है।

बृहस्पतिवार को लंदन में जारी आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पिछले वर्ष की तुलना में आवेदन करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में इस बार लगभग 21,000 की कमी आई है।

आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2023 को समाप्त हुए वर्ष में भारतीय छात्र आवेदकों की संख्या में 16 प्रतिशत की गिरावट आई।

ब्रिटेन के गृह विभाग के विश्लेषण में कहा गया, ‘‘मार्च 2024 को समाप्त हुए वर्ष में भारतीय नागरिकों को 116,455 प्रायोजित अध्ययन वीज़ा प्रदान किए गए, (कुल संख्या का 26 प्रतिशत) जो पिछले वर्ष की तुलना में 21,717 कम हैं।’’

ये आंकड़े ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के लिए एक स्वागत संकेत हो सकते हैं जिन्होंने चार जुलाई को होने वाले आम चुनाव के लिए दूसरे देशों से लोगों के प्रवासन पर अंकुश लगाने को अपने प्रमुख मुद्दों में से एक बनाया है।

दूसरी ओर, छात्र वीजा के आंकड़े उन विश्वविद्यालयों को चिंतित करेंगे जो विदेशी छात्रों से मिलने वाले शुल्क पर निर्भर हैं।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments