scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमविदेशभारतीय छात्र ने ‘मेमोरी लीग’ विश्व चैम्पियनशिप 2025 जीती

भारतीय छात्र ने ‘मेमोरी लीग’ विश्व चैम्पियनशिप 2025 जीती

Text Size:

न्यूयॉर्क, 21 फरवरी (भाषा) भारतीय छात्र विश्वा राजकुमार ने 13.50 सेकंड में 80 क्रमरहित संख्याओं और 8.40 सेकंड में 30 छवियों को याद करके ‘मेमोरी लीग’ विश्व प्रतियोगिता 2025 जीत ली।

‘मेमोरी लीग’ विश्व प्रतियोगिता एक कठिन ऑनलाइन प्रतियोगिता होती है।

‘मेमोरी लीग’ वेबसाइट के अनुसार, 20 वर्षीय राजकुमार 5,000 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। हाल ही में आयोजित प्रतियोगिता में राजकुमार ने 13.50 सेकंड में 80 संख्याएं और 8.40 सेकंड में 30 चित्र याद किए।

राजकुमार की ‘लिंक्डइन प्रोफाइल’ के अनुसार, वह पुडुचेरी स्थित ‘मानाकुला विनयागर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ के छात्र हैं।

राजकुमार ने चीजों को याद करने की अपनी तकनीक और रणनीतियों के बारे में बात करते हुए ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ से कहा, ‘‘शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आपके मस्तिष्क को मदद मिलती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मान लीजिए कि आप कोई किताब पढ़ रहे हैं। आप उसे जोर से बोलकर नहीं पढ़ रहे लेकिन आप अपने मन में चीजें बोल रहे हैं। अगर आप बहुत सारा पानी नहीं पीते हैं तो आपकी गति थोड़ी धीमी रहेगी। अगर आप बहुत सारा पानी पीते हैं तो आप तेजी से पढ़ पाएंगे।’’

राजकुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता जीतने के बाद वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए।

उन्होंने कहा, ‘‘वे आपको 80 क्रमरहित संख्याएं देते हैं जिन्हें वे ‘स्क्रीन’ पर दिखाते हैं। आपको उन सभी संख्याओं को यथासंभव तेजी से याद करना होता है, फिर एक बटन क्लिक करने पर एक ‘शीट’ दिखाई देती है। मैंने सभी 80 अंक लिख लिए – और मैंने उन्हें सही से याद किया था। इस विश्व प्रतियोगिता में 80 क्रमरहित अंकों को याद करने का मेरा सबसे कम समय 13.5 सेकंड था, यानी लगभग छह अंक प्रति सेकंड।’’

उन्होंने कहा कि कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह याददाश्त को तेज करने में मदद करने वाला प्रशिक्षक बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए भारत में एक संस्थान खोलना चाहते हैं जहां लोगों को याददाश्त तेज करने की तकनीक सिखाई जाएंगी।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments