scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमविदेशसिंगापुर में भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी पर जालसाजी का आरोप

सिंगापुर में भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी पर जालसाजी का आरोप

Text Size:

सिंगापुर, 21 मई (भाषा) सिंगापुर में भारतीय मूल के एक पुलिस अधिकारी पर बुधवार को 2021 और 2023 के बीच जांच किए गए मामलों से संबंधित पुलिस बयानों और दस्तावेजों में जालसाजी करने का आरोप लगाया गया।

चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, 35 वर्षीय एस विकनेश्वरन सुब्रमण्यम पर जालसाजी के नौ आरोप लगाए गए हैं।

सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ये आरोप पांच आपराधिक मामलों से संबंधित हैं जिनपर सुनवाई जारी है तथा दो मामले समाप्त हो चुके थे, जिनमें मुकदमा नहीं चलाया गया।

एसपीएफ ने कहा, ‘यह पाया गया कि विकनेश्वरन ने कथित तौर पर सात मामलों में सात पुलिस बयानों और दो पावती पर्चियों सहित नौ दस्तावेजों में जालसाजी की थी।’

आरोप-पत्र के अनुसार, उस समय जारी पांच आपराधिक मामलों में विकनेश्वरन ने कथित तौर पर उन व्यक्तियों के जाली हस्ताक्षर किए, जिनका उन्होंने साक्षात्कार लिया था ताकि यह आभास हो कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उनके बयान दर्ज किए हैं तथा उनसे हस्ताक्षर करवाए हैं।

विकनेश्वरन को निलंबित कर दिया गया है।

चैनल की रिपोर्ट के अनुसार 18 जून को मामले की सुनवाई होगी।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments