scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमविदेशसिंगापुर में भारतीय मूल के नेता प्रीतम संसद में झूठ बोलने को लेकर अक्टूबर में मुकदमे का सामना करेंगे

सिंगापुर में भारतीय मूल के नेता प्रीतम संसद में झूठ बोलने को लेकर अक्टूबर में मुकदमे का सामना करेंगे

Text Size:

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 31 मई (भाषा) सिंगापुर में भारतीय मूल के नेता प्रतिपक्ष और वर्कर्स पार्टी के प्रमुख प्रीतम सिंह संसद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष झूठ बोलने को लेकर लगाए गए दो आरोपों के सिलसिले में मुकदमे का सामना करने वाले हैं। मीडिया में आई एक खबर यह जानकारी दी गई है।

खबर के मुताबिक, प्रीतम सिंह पर पूर्व साथी सांसद रईसा खान के मामले को लेकर झूठ बोलने का आरोप है।

चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार, शुक्रवार सुबह हुई सुनवाई पूर्व बैठक में, उप प्रधान जिला न्यायाधीश ल्यूक तैन के समक्ष उनके लिए 16 दिन की सुनवाई निर्धारित की गई।

अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, सुनवाई का पहला हिस्सा 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है।

जरूरत पड़ने पर, अन्य तीन अवधि 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर, पांच नवंबर से आठ नवंबर और 11 नवंबर से 13 नवंबर तक है।

सिंह के खिलाफ लगाये गए दो आरोपों में, 10 दिसंबर 2021 और 15 दिसंबर 2021 को संसद भवन के सार्वजनिक सुनवाई कक्ष में झूठा जवाब देना शामिल है।

संसद (विशेषाधिकार, छूट और शक्तियां) अधिनियम के तहत दोषी करार दिये जाने पर उन्हें तीन साल की जेल की सजा मिल सकती है, 7,000 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना भरना पड़ सकता है या दोनों दंड मिल सकता है।

भाषा सुभाष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments