scorecardresearch
Friday, 5 July, 2024
होमविदेशअमेरिकी फुटबॉल टीम के भारतीय मूल के पूर्व वित्तीय प्रबंधक को साढ़े छह साल की सजा

अमेरिकी फुटबॉल टीम के भारतीय मूल के पूर्व वित्तीय प्रबंधक को साढ़े छह साल की सजा

Text Size:

वाशिंगटन, 13 मार्च (भाषा) अमेरिकी फुटबॉल टीम जैकसनविल जैगुआर्स के भारतीय मूल के पूर्व वित्तीय प्रबंधक को 2.20 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक की चोरी और अवैध मौद्रिक लेनदेन में शामिल होने के लिए साढ़े छह साल के करावास की सजा सुनाई गई है। अदालती दस्तावेजों में यह जानकारी दी गई है।

मिडिल फ्लोरिडा जिले में अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी जिला न्यायाधीश हेनरी एल. एडम्स ने मंगलवार को अमित पटेल (31) को सजा सुनाई।

अदालत ने सजा के तहत वायर धोखाधड़ी मामले में अर्जित 2,22,21,454.40 अमेरिकी डॉलर की राशि को जब्त करने का आदेश दिया।

पटेल को जैक्सनविल जैगुआर्स को पूरा मुआजवा देने का भी आदेश दिया गया।

पटेल को 14 दिसंबर, 2023 को दोषी पाया गया था।

अदालती दस्तावेजों के अनुसार, पटेल ने धोखाधड़ी करके चार वर्षों में जैगुआर्स से लगभग 2,22,21,454 अमेरिकी डॉलर गबन किए। धोखाधड़ी 2019 से शुरू हुई थी और फरवरी 2023 में पटेल को बर्खास्त किए जाने तक होती रही।

भाषा जोहेब धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments