scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमविदेशजूम बैठक में 900 कर्मचारियों को निकालने वाले भारतीय मूल के सीईओ ने दोबारा पदभार संभाला

जूम बैठक में 900 कर्मचारियों को निकालने वाले भारतीय मूल के सीईओ ने दोबारा पदभार संभाला

Text Size:

न्यूयॉर्क, 19 जनवरी (भाषा) पिछले महीने क्रिसमस से पहले जूम बैठक के दौरान अचानक 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश देकर आलोचनाओं का सामना करनेवाले भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग ने बुधवार को दोबारा से पदभार संभाल लिया।

गर्ग ऑनलाइन ऋण प्रदाता कंपनी ‘बेटर डॉट कॉम’ के सीईओ हैं। जूम बैठक के दौरान कर्मचारियों को नौकरी से निकालने को लेकर गर्ग ने जिस तरह शब्दों का उपयोग किया, उसे लेकर आलोचना का सामना करने के बाद वह लंबी छुट्टी पर चले गए थे।

हालांकि, गर्ग इस तरह से कंपनी के करीब नौ फीसदी कर्मचारियों को निकालने के अपने आदेश के तरीके पर पहले ही माफी मांग चुके हैं।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments