न्यूयॉर्क, पांच नवंबर (भाषा) ओहायो के सिनसिनाटी शहर के मेयर पद के चुनाव में मंगलवार को भारतीय मूल के डेमोक्रेट उम्मीदवार आफताब पुरेवैल ने रिपब्लिकन उम्मीदवार कोरी बोमैन को शिकस्त दी और इस पद पर अपना वर्चस्व बरकरार रखा। स्थानीय मीडिया की खबर से यह जानकारी मिली।
कोरी बोमैन अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के सौतेले भाई हैं। 43 वर्षीय आफताब पहली बार 2021 में मेयर चुने गए थे।
‘फॉक्स न्यूज’ ने अपनी खबर में कहा कि आफताब की मंगलवार की जीत से सिनसिनाटी की स्थानीय सरकार पर डेमोक्रेट का नियंत्रण तय हो गया है और ओहायो की राजनीति में आफताब का दबदबा भी बढ़ा है।
आफताब ने 2021 में लगभग 66 प्रतिशत मतों के साथ मेयर चुनाव में जीत हासिल की थी। मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने से पहले उन्होंने वकील के तौर पर सेवाएं दी थीं।
आफताब की तिब्बती मां बचपन में कम्युनिस्ट चीनी सरकार के कब्जे से बच निकली और एक दक्षिण भारतीय शरणार्थी शिविर में पली-बढ़ीं, जबकि उनके पिता पंजाबी हैं।
मई में प्राइमरी चुनाव के दौरान आफताब ने 80 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करके प्रतिद्वंद्वी बोमैन को आसानी से हरा दिया था।
‘फॉक्स न्यूज’ की खबर के मुताबिक, वेंस, बोमैन के प्रचार अभियान के दौरान सक्रिय नहीं रहे, हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने सौतेले भाई के लिए समर्थन व्यक्त किया।
वेंस ने बोमैन को ‘‘अपने समुदाय की सेवा करने वाला एक अच्छा लड़का’’ कहा, और समर्थकों से उनके लिए वोट करने का आग्रह किया।
भाषा शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
