scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमविदेशभारतीय उच्चायोग ने सिंगापुर में प्रवासी श्रमिकों के लिए पोंगल उत्सव का आयोजन किया

भारतीय उच्चायोग ने सिंगापुर में प्रवासी श्रमिकों के लिए पोंगल उत्सव का आयोजन किया

Text Size:

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 19 जनवरी (भाषा) सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने रविवार को दो हजार से अधिक भारतीय प्रवासी श्रमिकों के साथ एक दिवसीय पोंगल उत्सव मनाया। यह एक प्रमुख फसल उत्सव है, जो तमिल महीने की शुरुआत का भी प्रतीक है।

पोंगल दक्षिण भारत में मनाया जाने वाला एक प्रमुख उत्सव है। इसी दिन तमिल नववर्ष भी शुरू होता है।

उच्चायोग ने शहर के सुदूर उत्तरी औद्योगिक क्षेत्र में एक मनोरंजन मेले का आयोजन किया।

उप उच्चायुक्त पूजा एम टिल्लू ने कहा कि यह सिंगापुर में भारतीय प्रवासियों तक पहुंचने के लिए आयोजित पहला मेला था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कई वर्षों से छोटे पैमाने पर ही सही, ऐसे आयोजन करते आ रहे हैं, लेकिन अब भारत के श्रमिकों तक पहुंचने के लिए बड़े पैमाने पर समारोह आयोजित किए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रमुख भारतीय त्योहारों के साथ इस तरह के तीन और कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।

टिल्लू ने श्रमिकों को शुभकामनाएं दीं और भारत में उनके परिवारों को भी बधाई दी।

उन्होंने शहर की आर्थिक वृद्धि में सहायता करने वाले निर्माण, समुद्री और अन्य भारी-भरकम उद्योगों में कार्यरत प्रवासी श्रमिकों को बैग भेंट किए।

दिनभर चलने वाले कार्यक्रम में कई भारतीय मूल के संगीतकारों और नर्तकों के प्रदर्शन, खेल कार्यक्रम और कल्याण कार्यक्रम शामिल थे।

सिंगापुर में रहने और काम करने वाले गैर-भारतीयों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments