scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशभारत में मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं पर बनीं 'पीरियड.एंड ऑफ सेंटेंस' ने ऑस्कर जीता

भारत में मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं पर बनीं ‘पीरियड.एंड ऑफ सेंटेंस’ ने ऑस्कर जीता

भारत में मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं पर आधारित फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' को डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार हासिल किया है

Text Size:

लॉस एंजेलिस: भारत में मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं पर आधारित फिल्म ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस’ ने 91वें अकादमी पुरस्कार समारोह में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार हासिल किया है. फिल्म का सह-निर्माण भारतीय फिल्मकार गुनीत मोंगा की सिखिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा किया गया है. फिल्म भारत में मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं के खिलाफ महिलाओं की लड़ाई और असल जिंदगी के ‘पैडमैन’ अरुणाचलम मुरुगनाथम के काम पर बात करती है.

ईरानी-अमेरिकी फिल्मकार रेका जेहताबची द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण लॉस एंजेलिस के ओकवुड स्कूल के विद्यार्थियों के एक समूह और उनकी शिक्षिका मेलिसा बर्टन द्वारा स्थापित द पैड प्रोजेक्ट द्वारा किया गया है. 26 मिनट की फिल्म उत्तरी भारत के हापुड़ की लड़कियों और महिलाओं और उनके गांव में पैड मशीन की स्थापना के ईद-गिर्द घूमती है.

इस पुरस्कार के लिए ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस’ का मुकाबला ‘ब्लैक शीप’, ‘एंड गेम’, ‘लाइफबोट’ और ‘ए नाइट एट द गार्डन’ के साथ था. इस पुरस्कार को लेने के लिए रेका जेहताबची और बर्टन मंच पर पहुंची. रायका जेहताबची ने कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मासिक धर्म पर बनीं फिल्म को ऑस्कर मिला है.’

इस जीत से उत्साहित मोंगा ने ट्वीट कर कहा, ‘हम जीत गए. हमने सिखिया को नक्शे पर उतार दिया है.’ बर्टन ने यह पुरस्कार अपने स्कूल को समर्पित करते हुए कहा, ‘इस परियोजना का जन्म इसलिए हुआ क्योंकि लॉस एंजिलिस के मेरे विद्यार्थी और भारत के लोग बदलाव लाना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं इस पुरस्कार को फेमिनिस्ट मेजोरिटी फाउंडेशन, पूरी टीम और कलाकारों के साथ साझा करती हूं. मैं इसे दुनिया भर के शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ साझा करती हूं.’

अलग हट कर फिल्म बनाने वाले दुनियाभर के सिने कर्मियों की नजर इस अवार्ड पर हर साल रहती है. इस फिल्म के निर्माता गुनीत मोंगा है. वहीं ओलिविया कॉलमन ने बेस्ट एक्टर फीमेल का अवार्ड द फेवरेट के लिए जीता है.

अमरीका के कैलिफॉर्निया के डॉल्‍बी थिएटर में सिनेमा से जुड़े सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स का ऐलान किया जा रहा है. इस दौरान बेस्ट विदेशी फिल्म कैटेगरी में फिल्म ‘रोमा’ ने सम्मान अपने नाम कर लिया है. खास बात यह है कि इस फिल्म को 10 कैटेगरी में यह अवार्ड मिला है इसके साथ ही फिल्म को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का भी अवार्ड मिला है.

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के अनुसार, ‘रोमा’ सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए नामांकित होने वाली नौवीं फिल्म थी लेकिन यह इसे जीतने वाली पहली फिल्म बन गई है.

वहीं भारतीय पृष्ठभूमि पर बनीं शॉर्ट सब्जेक्ट का अवार्ड फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेस’ को मिला है.
हॉलिवुड के अकैडमी अवार्ड्स शो में दुनिया भर की फिल्मी हस्तियां पहुंची हैं.

(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments