scorecardresearch
Monday, 18 August, 2025
होमविदेशचीन में भारतीय दूतावासों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

चीन में भारतीय दूतावासों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

Text Size:

( के जे एम वर्मा )

बीजिंग, 15 अगस्त (भाषा) चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने शुक्रवार को तिरंगा फहराया। दूतावास ने एक रंगारंग समारोह में 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय शामिल हुए।

ध्वजारोहण के बाद, रावत ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्र के नाम संबोधन के अंश पढ़े, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

‘एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक’ (एआईआईबी) के उपाध्यक्ष अजय भूषण पांडे सहित भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

शंघाई में, भारतीय महावाणिज्य दूत प्रतीक माथुर ने दूतावास परिसर में तिरंगा फहराया।

वाणिज्य दूतावास की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में शंघाई नगर पालिका और जिआंगसु व झेजियांग प्रांतों में फैले वाणिज्य दूतावास के अधिकार क्षेत्र में रहने वाले 200 से अधिक भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि, सामुदायिक नेता, स्थानीय चीनी समुदाय के भारत के मित्र और राजनयिक समूह के सदस्य शामिल हुए।

भाषा मनीषा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments