scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमविदेशयूएई में भारतीय डॉक्टर ने एअर इंडिया दुर्घटना पीड़ितों के लिए छह करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की

यूएई में भारतीय डॉक्टर ने एअर इंडिया दुर्घटना पीड़ितों के लिए छह करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की

Text Size:

दुबई, 16 जून (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहे भारतीय चिकित्सक डॉ. शमशीर वायलिल ने पिछले सप्ताह अहमदाबाद में हुई एअर इंडिया विमान दुर्घटना से प्रभावित मेडिकल छात्रों और चिकित्सकों के परिवारों के लिए छह करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है।

गत बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहा यह विमान बी जे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद बोइंग 787-8 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में उड़ान एआई171 में सवार 242 लोगों में से केवल एक जीवित बचा था।

इसके अलावा, इसकी चपेट में आने से दुर्घटना स्थल पर पांच एमबीबीएस छात्रों सहित 29 अन्य लोगों की भी मौत हुई थी।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी आबू धाबी से राहत सहायता की घोषणा करते हुए बुर्जील होल्डिंग्स के संस्थापक एवं अध्यक्ष और वीपीएस हेल्थ के प्रबंध निदेशक डॉ. शमशीर ने कहा कि दुर्घटना के बाद की स्थिति देखकर वे स्तब्ध रह गए।

डॉ. शमशीर के राहत पैकेज में चार मृतक छात्रों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये, पांच गंभीर रूप से घायल छात्रों के लिए 20-20 लाख रुपये और अपने प्रियजनों को खोने वाले चिकित्सकों के परिवारों के लिए 20-20 लाख रुपये शामिल हैं।

यह वित्तीय सहायता बी जे मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के समन्वय में प्रदान की जाएगी।

उन्होंने 2010 में मंगलुरु विमान दुर्घटना के बाद, प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता दी थी और स्वास्थ्य सेवा प्रदाता बुर्जील होल्डिंग्स में रोजगार के अवसर प्रदान किए थे।

भाषा सुभाष सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments