scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमविदेशभारतीय राजनियक ने की अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी से भेंट

भारतीय राजनियक ने की अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी से भेंट

Text Size:

इस्लामाबाद, 28 अप्रैल (भाषा) भारत के एक शीर्ष राजनयिक ने तालिबान शासित अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात की है। सोमवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।

अफगान विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, (विदेश मंत्रालय में) पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान प्रभाग के संयुक्त सचिव आनंद प्रकाश ने तालिबान सरकार के विदेश मंत्री से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने एवं व्यापार और पारगमन सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

दोनों ने हाल के क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया।

विज्ञप्ति के अनुसार, मुत्ताकी ने अफगानिस्तान और भारत के बीच राजनयिक एवं आर्थिक संबंधों के विस्तार के महत्व को रेखांकित किया।

उन्होंने दोनों देशों के बीच लोगों के आवागमन को सुगम बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया और व्यापारियों, रोगियों और छात्रों के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया को सामान्य बनाने का आह्वान किया।

प्रकाश ने अफगानिस्तान के साथ संबंधों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहरायी तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा बनाने की आशा व्यक्त की।

उन्होंने अफगानिस्तान को अपनी सहायता जारी रखने की भारत की मंशा दोहराई और पहले से रुकी हुई पहलों को फिर से शुरू करने समेत बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश करने में भारत की रुचि से अवगत कराया।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय जुड़ाव बढ़ाने, वीजा प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने, प्रतिनिधिमंडलों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया।

यह बैठक जनवरी में दुबई में विदेश सचिव विक्रम मिसरी की मुत्ताकी से मुलाकात के कुछ महीने बाद हुई।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments