scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमविदेशमॉस्को में भारतीय समुदाय ने पहलगाम पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

मॉस्को में भारतीय समुदाय ने पहलगाम पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

(विनय शुक्ला)

मॉस्को, 29 अप्रैल (भाषा) रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार के नेतृत्व में भारतीय प्रवासियों ने पहलगाम हमले के 26 पीड़ितों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

पद्म श्री से सम्मानित एवं ‘इंस्टीट्यूट ऑफ ओरिएंटल स्टडीज एंड रिसर्च’ के भारत केंद्र की प्रमुख तातियाना शौम्यान भी भारतीय दूतावास के खचाखच भरे डी.पी. धर हॉल में भारतीय समुदाय के साथ मौजूद थीं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पिछले सप्ताह 26 लोगों की हत्या कर दी। मारे गए लोगों में अधिकतर पर्यटक थे।

राजदूत कुमार ने इस कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत जैसे बहुलवादी समाज वाले लोकतांत्रिक देश में अलग-अलग विचार होना स्वाभाविक है।

उन्होंने आतंकवादी हिंसा की निंदा करते हुए कहा, ‘‘हमारे पास शांतिपूर्ण तरीके से असहमति जताने के लिए कई मंच हैं।’’

इस कार्यक्रम में ‘ब्रह्म कुमारीज’ संस्था की मॉस्को इकाई की प्रमुख सुधा दीदी भी मौजूद थीं, जिन्होंने इस अवसर पर शांति का संदेश दिया।

भाषा सिम्मी सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments