scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमविदेशबांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ भारतीय मूल के अमेरिकियों का शिकागो में प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ भारतीय मूल के अमेरिकियों का शिकागो में प्रदर्शन

Text Size:

(ललित के झा)

वाशिंगटन, नौ दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाल ही में हुए हमलों के खिलाफ शिकागो और उसके उपनगरों में रह रहे भारतीय मूल के अमेरिकियों ने एक सभा की और अमेरिका से उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।

रविवार को शिकागो के एक उपनगर में सामुदायिक केंद्र में आयोजित बैठक में एक वीडियो संदेश में अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने कहा कि वह इस मुद्दे को अमेरिकी विदेश विभाग के समक्ष उठाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हिंदुओं को उनके धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता के लिए लड़ना जारी रखूंगा, जिस तरह से वे चाहते हैं।’’

‘हिंदू स्वयंसेवक संघ यूएसए’ के सिद्धेश शेवड़े ने हिंदू अमेरिकियों से अपने स्थानीय और संघीय प्रतिनिधियों से संपर्क करने और इस मुद्दे को उठाने का आग्रह किया।

वकील लक्ष्मी सारथी ने कहा कि समुदाय को बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए निर्वाचित प्राधिकारियों से कार्रवाई की मांग करनी चाहिए।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments