scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमविदेशपरमार्थ संस्थाओं की सूची में भारतीय-अमेरिकी गैर लाभकारी संस्था को 10वां स्थान

परमार्थ संस्थाओं की सूची में भारतीय-अमेरिकी गैर लाभकारी संस्था को 10वां स्थान

Text Size:

वाशिंगटन, 28 जनवरी (भाषा) परमार्थ कार्य करने वाली संस्थाओं की हालिया सूची में, वर्ष 2021 के लिए भारतीय-अमेरिकी गैर लाभकारी संस्था ‘सेवा इंटरनेशनल’ को 10वां स्थान हासिल हुआ है। पिछले साल कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान भारत और अमेरिका में किये गए सराहनीय कार्य के लिए इस संस्था को सूची में इस साल यह स्थान मिला है।

गौरतलब है कि 2020 में, ‘बेनेविटी इंक’ की सूची में सेवा इंटरनेशनल को 375वां स्थान प्राप्त हुआ था और 2019 में वह 690वें स्थान पर थी। ‘बेनेविटी इंक’ एक कॉर्पोरेट सॉफ्टवेयर प्रदाता कम्पनी है। वर्ष 2021 में ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ नामक संस्था ने सूची तैयार करने की प्रक्रिया का नेतृत्व किया।

सेवा इंटरनेशनल के ‘मार्केटिंग एंड फंड डेवलपमेंट’ विभाग के उपाध्यक्ष संदीप खाडकेकर ने कहा, “भारत में कोविड-19 संकट के दौरान गैर सरकारी संगठनों को अच्छा समर्थन मिला, जिसमें सेवा इंटरनेशनल शामिल है। हम ‘बेनेविटी इंक’ के आभारी हैं कि उन्होंने इस पर गौर किया…’’

मीडिया में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, 2021 में 700 से ज्यादा कंपनियों के लगभग 16 लाख लोगों ने ‘बेनेविटी’ के मंच पर दो लाख गैर लाभकारी संगठनों को 230 करोड़ अमेरिकी डॉलर दान दिए।

भाषा यश निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments