scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमविदेशदो भारतीयों को कम वेतन पर घरेलू सहायिका रखने के आरोप में भारतीय अमेरिकी चिकित्सक का लाइसेंस रद्द

दो भारतीयों को कम वेतन पर घरेलू सहायिका रखने के आरोप में भारतीय अमेरिकी चिकित्सक का लाइसेंस रद्द

Text Size:

वाशिंगटन, नौ जनवरी (भाषा) दो भारतीय महिलाओं को कम वेतन पर घरेलू सहायिका के रूप में नौकरी देने और उन्हें घर में शरण देने के आरोप में एक भारतीय अमेरिकी चिकित्सक का मेडिकल लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है।

डॉ. हर्षा साहनी न्यू जर्सी के कोलोनिया में रुमेटोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने पिछले वर्ष फरवरी में विदेशियों को छिपाने और शरण देने की साजिश रचने तथा गलत आयकर रिटर्न दाखिल करने के संघीय आरोपों को स्वीकार किया था।

अटॉर्नी जनरल मैथ्यू जे प्लैटकिन और उपभोक्ता मामलों के प्रभाग ने बुधवार को कहा कि अक्टूबर 2024 में एक संघीय अदालत के न्यायाधीश ने चिकित्सक को 27 महीने की जेल की सजा सुनाई थी और उन्हें अब वह सजा काटनी होगी।

साहनी पर सितंबर 2023 से चिकित्सा सेवाएं देने पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी।

अटॉर्नी जनरल प्लैटकिन ने कहा, ‘‘ आज इस घोषणा के साथ ही परेशान करने वाले एक मामले का समापन हो गया है, जिसमें देखभाल और करुणा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की शपथ लेने वाले एक चिकित्सक ने वित्तीय लाभ के लिए पीड़ितों का शोषण किया और उनसे दुर्व्यवहार किया।’’

साहनी ने पिछले फरवरी में लगाए गए आरोपों को स्वीकार किया था। उसने कहा था कि वह उन महिलाओं को जानती थी जो अवैध रूप से देश में थीं और उसने वित्तीय लाभ के लिए उन्हें शरण दी तथा उन दोनों को यह विश्वास दिलाया कि अगर वे कानून प्रवर्तन अधिकारियों से संपर्क करेंगी तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और निर्वासित कर दिया जाएगा।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments