scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमविदेशसंबंधों में तनाव के बीच भारतीय राजदूत ने प्रमुख अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की

संबंधों में तनाव के बीच भारतीय राजदूत ने प्रमुख अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की

Text Size:

वाशिंगटन, 21 अगस्त (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के कारण वाशिंगटन और नयी दिल्ली के संबंधों में आए तनाव के बीच भारतीय दूत विनय मोहन क्वात्रा ने प्रमुख अमेरिकी सांसदों से बृहस्पतिवार को मुलाकात की।

क्वात्रा ने बौद्धिक संपदा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और इंटरनेट पर ‘हाउस ज्यूडिशियरी जीओपी सबकमेटी’ के अध्यक्ष और प्रतिनिधि सभा के सदस्य डेरेल इस्सा से मुलाकात की तथा अमेरिका-भारत संबंधों के प्रमुख तत्वों पर चर्चा की, जिनमें ‘‘ऊर्जा सुरक्षा और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापारिक संबंधों में हमारी साझेदारी’’ भी शामिल है।

क्वात्रा ने एक सोशल मीडिया ‘पोस्ट’ में कहा कि वह ‘हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी मेजॉरिटी’ के उपाध्यक्ष के रूप में भारत-अमेरिका संबंधों के प्रति दृढ़ समर्थन के लिए इस्सा के आभारी हैं।

भारतीय राजदूत ने ‘हाउस आर्म्ड सर्विसेज डेमोक्रेट्स’ के रैंकिंग सदस्य एवं प्रतिनिधि सभा के सदस्य एडम स्मिथ के साथ भी वार्ता की।

क्वात्रा ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार, ऊर्जा और रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के संबंध में भारत के दृष्टिकोण पर चर्चा की।

राजदूत ने अमेरिकी सीनेट में ‘इंडिया कॉकस’ के सह-अध्यक्ष जॉन कॉर्निन के साथ एक अलग बैठक में आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की और द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों के महत्व पर प्रकाश डाला।

क्वात्रा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमने हाइड्रोकार्बन, विशेष रूप से टेक्सास और भारत के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने पर भी चर्चा की।’’

भारतीय राजदूत ने अमेरिकी सांसद एंडी बर्र से मुलाकात कर द्विपक्षीय व्यापार और निवेश साझेदारी बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की। क्वात्रा ने प्रतिनिधि सभा में ‘इंडिया कॉकस’ के उपाध्यक्ष के रूप में उनके नेतृत्व और संबंधों के प्रति निरंतर समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

भाषा सिम्मी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments