scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमविदेशसिंगापुर एअरशो में भारतीय वायुसेना का तेजस दिखाएगा करतब

सिंगापुर एअरशो में भारतीय वायुसेना का तेजस दिखाएगा करतब

Text Size:

सिंगापुर, सात फरवरी (भाषा) भारतीय वायुसेना का हल्का लड़ाकू विमान तेजस 15 से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले सिंगापुर एअरशो 2022 में अपने उड़ान कौशल का प्रदर्शन करेगा।

एअरशो के आयोजक एक्सपीरिया ने सोमवार को कहा, ‘एकल जेट प्रदर्शन में सिंगापुर के आसमान में प्रभावशाली स्टंट और हवाई करतब दिखेंगे।’

इसने कहा कि एअरशो में चार वायुसेनाओं और दो वाणिज्यिक कंपनियों के आठ उड़ान प्रदर्शन तथा फ्लाईपास्ट कार्यक्रम होंगे।

तेजस विमान ने पिछले साल नवंबर में दुबई एअरशो में भी हिस्सा लिया था।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित तेजस एकल इंजन और बहु-भूमिका वाला अत्यंत फुर्तीला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है जो नभ क्षेत्र में उच्च-खतरे वाली स्थितियों में संचालन करने में सक्षम है।

यह प्रमुख रूप से हवाई युद्ध और आक्रामक तरीके से हवाई सहायता मिशन में काम आने वाला विमान है तथा टोही अभियान को अंजाम देने एवं और पोत रोधी विशिष्टताएं इसकी द्वितीयक गतिविधियां हैं।

आयोजकों ने कहा कि भारतीय वायुसेना के तेजस के अलावा, अमेरिकी सेना, इंडोनेशियाई एरोबैटिक टीम और सिंगापुर वायुसेना एअरशो में भागीदारी करेंगी।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments