scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमविदेशश्रीलंका में केकेएस बंदरगाह के विकास के लिए भारत देगा छह करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि: राष्ट्रपति दिसानायके

श्रीलंका में केकेएस बंदरगाह के विकास के लिए भारत देगा छह करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि: राष्ट्रपति दिसानायके

Text Size:

कोलंबो, 16 जनवरी (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने शुक्रवार को कहा कि उत्तरी श्रीलंका के जाफना जिले में स्थित कंकेसंथुरई (केकेएस) बंदरगाह के नवीनीकरण के लिए भारत ने छह करोड़ अमेरिकी डॉलर उपलब्ध कराने पर सहमति जताई है।

दिसानायके ने जाफना के पास एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते समय इस संबंध में घोषणा की।

जाफना, अल्पसंख्यक तमिल समुदाय की सांस्कृतिक राजधानी है।

उन्होंने कहा कि जाफना जिले में खूबसूरत तटरेखा और कई आकर्षणों के कारण पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं।

दिसानायके ने कहा, ‘‘हम पलाली हवाई अड्डे की कमियों को दूर करने और उसका जीर्णोद्धार करने की योजना बना रहे हैं। हम कंकेसंथुरई (केकेएस) बंदरगाह पर बहुत जल्द काम शुरू करेंगे और भारत सरकार ने इसके लिए छह करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता देने पर सहमति जताई है।”

दिसानायके ने कहा कि उनकी सरकार उत्तरी प्रांत में व्यापक विकास लाने और वहां के लोगों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए पहले से ही एक कार्यक्रम लागू कर रही है।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments