scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमविदेशभारत, अमेरिका को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अधिक करीबी सहयोग की जरूरत : कांग्रेस सदस्य

भारत, अमेरिका को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अधिक करीबी सहयोग की जरूरत : कांग्रेस सदस्य

Text Size:

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 10 जून (भाषा) अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच मजबूत और जीवंत संबंध उनके साझा मूल्यों को दर्शाते हैं। साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अधिक करीबी सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।

कांग्रेस सदस्य जो विल्सन ने इस सप्ताह प्रतिनिधि सभा में कहा कि क्षेत्र में चीन के दुर्भावनापूर्ण लक्ष्यों के संबंध में निश्चित तौर पर परस्पर चिंता के मुद्दे हैं और इन निरंकुश आकांक्षाओं का मुकाबला करने के लिए साझेदारी मजबूत होनी चाहिए।

साउथ कैरोलाइना से कांग्रेस सदस्य विल्सन ने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के संबंधों को आगे ले जाने तथा हमारी रणनीतिक भागीदारी को पूरी तरह से साकार करने के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग की जरूरत है।’’

विल्सन ने कहा कि भारत और अमेरिका का गठबंधन परस्पर रूप से लाभकारी है। उन्होंने कहा, ‘‘अध्यक्ष महोदया, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका के बीच मजबूत व जीवंत संबंधों ने कानून के राज को लेकर हमारे साझा मूल्यों को प्रदर्शित किया है।’’

भाषा गोला पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments