दुबई, 14 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक दिवसीय यात्रा पर अबू धाबी पहुंचने के बाद ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों पर विशेष तौर पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है।
इस दौरान दोनों रणनीतिक साझेदार एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रगति की समीक्षा करेंगे।
यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने कहा, ‘‘इस रिश्ते की खूबसूरती यह है कि हमारे नेता नियमित रूप से संपर्क में रहे हैं, यहां तक कि कोविड के दौरान भी वे ऑनलाइन माध्यम से एक-दूसरे के साथ जुड़े रहे थे।’’
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक जुड़ाव को नयी ऊर्जा देने वाले ‘व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता’ (सीईपीए) पर भी कोविड-19 महामारी के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे।
सुधीर ने कहा, ‘‘केवल एक वर्ष में, हमारा व्यापार 19 प्रतिशत बढ़ गया है और अब कुल व्यापार लगभग 85 अरब अमेरिकी डॉलर है। शुरुआती लक्ष्य पांच साल में 100 अरब अमेरिकी डॉलर का था।’’
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ वार्ता करेंगे।
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.