scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमविदेशUN में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया, पीएम मोदी का संबोधन आज

UN में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया, पीएम मोदी का संबोधन आज

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में संबोधित करेंगे. शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने पहले से रिकॉर्ड किये वीडियो संबोधन में जम्मू-कश्मीर समेत भारत के आतंरिक मामलों का जिक्र एक बार फिर किया है.

Text Size:

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासभा में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर पलटवार किया और कहा कि इस्लामाबाद ने ‘एक बार फिर झूठ दोहराया, निजी हमले किए.’

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान एक और कूटनीति गिरावट है. एक और झूठ का पुलिंदा, निजी हमले और पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों और सीमा-पार आतंकवाद को छिपाने का प्रयास है.’

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने पहले से रिकॉर्ड किये वीडियो संबोधन में जम्मू-कश्मीर समेत भारत के आतंरिक मामलों का जिक्र किया था.

जब खान के संबोधन में भारत का जिक्र आया तब संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव मिजितो विनितो महासभा हॉल से बाहर चले गए थे.

पाकिस्तान को भारत की खरी-खरी

भारत की तरफ से य़ूएम में मौजूद प्रतिनिधि मिजितो विनितो ने देश का पक्ष रखा और इमरान खान पर पर निशाना साधा. इस दौरान विनितो ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर खरी-खरी सुनाई.

उन्होंने कहा- ‘इस हॉल में मौजूद लोगों ने ऐसे इंसान को सुना जिसके पास खुद दिखाने को कुछ नहीं था और ना बताने के लिए कोई उपलब्धि, न दुनिया को देने के लिए ही कोई सुझाव था. और तो और वो महासभा के माध्यम से झूठ, गलत सूचनाओं को फैला रहा है.’

भारतीय प्रतिनिधि मिजितो विनितो ने कहा कि जम्मू और कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश साथ ही भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है और वहां लगाए गए नियम कानून भारत के आंतरिक मामले हैं.

उन्होंने पाकिस्तान की तरफ सीधा इशारा करते हुए कहा, ‘यह वही देश है जो खूंखार आतंकवादियों को पेंशन देता है. हमने जिस नेता को आज इस सभा में सुना, ये वही नेता है जो अपनी संसद में ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को शहीद का दर्जा दिलाता है.’

इमरान खान और पाकिस्तान पर सीधा हमला करते हुए मिजितो ने कहा, ‘ये वही नेता (इमरान खान) हैं, जिन्होंने 2019 में अमेरिका में सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि उनके देश में अभी भी लगभग 30,000- 40,000 आतंकवादी हैं जिन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया है.’


य़ह भी पढ़ें: UN में काफी बदलाव की जरूरत, आज की चुनौतियों का सामना नहीं कर पा रहा : मोदी


मोदी आज करेंगे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को ऑनलाइन संबोधित करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. कोरोनावायरस महामारी के कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है,

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री का पहले से रिकॉर्ड किया जा चुका यह संबोधन न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा हॉल में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजे होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्वाह्न में मोदी पहले वक्ता होंगे.

सूत्रों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के जारी 75वें सत्र के दौरान भारत की प्राथमिकता आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक कार्रवाई को और मजबूत करने पर जोर देने की होगी.


यह भी पढ़ें: यूएन में ‘चीनी वायरस’ पर फिर बरसे ट्रंप, शी का पलटवार, ‘दुनिया को सभ्यताओं की लड़ाई में नहीं पड़ना चाहिए’


 

share & View comments